हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन वर्मा ने जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता एवं जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे के साथ शनिवार को जिला इकाई खैरना-गरमपानी और बेतालघाट का दौरा किया। इसमें खैरना-गरमपानी के अध्यक्ष अंकित साह को बेतालघाट का ब्लाक प्रमुख बनने पर बधाई दी। प्रदेश अध्यक्ष वर्मा ने कहा कि व्यापारी व्यापार के साथ ही समाजसेवा के कार्यों में भी महत्वपूर्ण सहभागिता करता है। प्रदेश अध्यक्ष ने बेतालघाट इकाई के शपथग्रहण समारोह में भी भाग लिया। इस दौरान कुमाऊं मंडल सह प्रभारी अखिलेश सेमवाल, बेतालघाट अध्यक्ष अतुल भंडारी, महामंत्री भुवन चंद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...