बुलंदशहर, जून 15 -- बुलंदशहर, संवाददाता। शासन ने बुलंदशहर जिला पंचायत राज अधिकारी डा. प्रीतम सिंह का तबादला कर दिया है। स्थानांतरण नीति के तहत शासन द्वारा लगातार अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं। जिले में उनका तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया था। नियमानुसार शासन द्वारा उनका तबादला किया है। डा. प्रीतम सिंह को शासन में संबद्ध किया गया है। उनके स्थान पर ललितपुर के डीपीआरओ नवीन मिश्रा को जिले में भेजा गया है। डीपीआरओ को शासन ने तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा है। इसके अलावा जिले में पीपीओ का पद भी रिक्त था तत्कालीन पीपीओ का प्रमोशन हो गया था। बरेली की जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुश्री अर्चना वर्मा को बुलंदशहर का कृषि रक्षा अधिकारी बनाया गया है। उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर इटावा को बुलंदशहर का नया जिला भूमि संरक्षण अधिकारी बनाया गया ह...