सहारनपुर, जून 5 -- नवीन मंडी स्थल व्यापार मंडल के नवनियुक्त पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को कर्तव्यनिष्ठा व व्यापारी हित की शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ ग्रहण करने वालों में संस्थापक योगेन्द्र गर्ग, अध्यक्ष मोल्हडमल गर्ग, उपाध्यक्ष कल्याण दत शर्मा, महामंत्री प्रदीप सैनी, कोषाध्यक्ष शक्तिसिंह के अलावा योगेश गर्ग, मुकेश तायल, गोविन्द राम, संदीप गोयल, राजबीर सिंह, लोकेन्द्र सिंह व सुभाष बंसल रहें। शपथ ग्रहण युवा व्यापारी नेता मनोज गोयल ने दिलाई। वक्ताओं में योगेश गर्ग, मुकेश तायल, नरेंद्र तायल, पंकज मित्तल गौरव गर्ग, दिनेश मित्तल, व नीतू प्रजापति रहे। अध्यक्ष मोल्डमल गर्ग ने व्यापारियो द्वारा उठाई गई समस्याओं को ध्यान पुर्वक सुनकर उनके त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया। महामंत्री प्रदीप सैनी ने कहा कि वे व्यापारी हित में ठोस कदम उठायेंगें और आवश...