मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- जनपद की नवीन मंडी स्थल पर 9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला लगेगा। इसमें जनपद के निर्माण वस्तु सहित देश की बनी वस्तुओं की बिक्री होगी। इसमें महिलाओं को भी प्रोत्साहित किया जाएगा । जिला उद्योग केंद्र की उपयुक्त जैस्मिन फौजदार ने बताया कि नौ अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 के मध्य जनपद में स्वदेशी मेले का आयोजन होगा। । उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 की भांति जिले में स्वदेशी मेला लगाया जाएगा। । स्वदेशी मेले में दिवाली महापर्व स्थानीय स्तर पर उत्पादित किए जा रहे उत्पादों के खरीदारी को बढ़ावा देने के लिए एवं जनसामान्य में जनकल्याण हेतु चल रही योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए मेले लगेगा। उन्होंने बताया कि यह मेला 9 अक्टूबर से नवीन मंडी स्थल मैदान में लगाया जाएगा। मेला में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाये ...