बाराबंकी, जनवरी 14 -- सफदरगंज। लखनऊ-अयोध्या हाईवे स्थित अतरौली मोड़ नवीन मण्डी समिति सफदरगंज की सचल दल द्वारा बुधवार को चेकिंग की गई। इस दौरान खाद्यान्न से लदी एक ट्रैक्टर ट्राली पर बिना मण्डी सम्मन शुल्क अदा किए चोरी छिपे जाते पकड़ा गया। सचल दल ने जब चालक से जानकारी ली तो बताया इसमे गेहूं लोड है। मण्डी समिति द्वारा किसी भी प्रकार का कोई पेपर नहीं दिया गया है, जो मौके पर दिखाया जा सके। मंडी सचिव सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सचल दल द्वारा एक ट्राली पर लगभग 100 क्वींटल गेहूं पकड़ गया है। जिसका मौके पर मण्डी से सम्बन्धित कोई अभिलेख नहीं मिला है। मंडी समिति द्वारा सम्मन शुल्क जमा कराने की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...