गंगापार, नवम्बर 17 -- नवीन मंडी मेजारोड में हरी सब्जी की आवक कम होने से सब्जी का दाम कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सब्जी के दाम में इजाफा होने से गरीब तबके के लोग दाल से अपना काम चला रहे हैं। नवीन मंडी मेजारोड में थोक सब्जी का कारोबार करने वाले किसान राजेश कुमार निवासी बस्तर करछना ने बताया कि पखवारे भर हुई बेमौस वारिश ने किसानों को भारी क्षति दे रखी है। किसानों के खेत में उगाया गया टमाटर की पौध पानी से सड़ गई। करछना के अधिकांश सब्जी उगाने वाले किसान अपनी सब्जी लेकर मुंडेरा, व मेजारोड पहुंचते रहे, इस बार बुरा हाल हो गया। मांडा के बरहा से मंडी में पहुंचे सियाशरण ने बताया कि मांडा के विभिन्न गांवों में सब्जी की खेती होती है, इस बार प्राकृतिक आपदा ने किसानों की मंशा पर पानी फेर दिया। टमाटर दक्षिण भारत के हैदराबाद से आ रहा है। जिससे टमाटर का र...