बुलंदशहर, नवम्बर 17 -- एडीएम न्यायिक भरत राम यादव की अध्यक्षता में फार्मर रजिस्ट्री को लेकर सोमवार को नवीन मंडी में शिविर लगाया गया है। इस दौरान किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए जागरूक किया गया। एडीएम ने कहा कि शासन द्वारा किसानों की फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में किसान अपनी रजिस्ट्री जरूर कराएं। एडीएम ने बताया कि नवीन मंडी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। समस्त नौ मण्डियों व धान, मक्का और बाजरा क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों की फार्मर रजिस्ट्री की जायेगी। जिला खाद्य विपणन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि क्रय केंद्रों पर आने वाले सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस अवसर पर जिले की सभी नौ मंडियों के सचिव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...