हापुड़, दिसम्बर 24 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र की नवीन मंडी में सब्जी मार्केट में स्थित बारदाना (खाली बोरी), प्लास्टिक की करेट की तीन दुकानों में सोमवार की रात को अचानक आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। दमकल केंद्र पर सूचना देने पर तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। दुकान के शटर को क्रोवार (शटर खोलने का उपकरण) की मदद से खोलकर काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बताया गया कि आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कोठी गेट निवासी जगदीश कुमार की नवीन मंडी स्थित सब्जी मार्केट में तीन दुकानें हैं। दुकानों में उनकी लाखों रुपये की बोरी रखी हुई थी। सोमवार की...