मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 29 -- मंगलवार को महावीर चौक स्थित एक होटल में वाणिज्य एवं उद्योग विकास संस्थान दिल्ली के अध्यक्ष भरत बालियान एवं धर्मवीर बालियान ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि नवीन मंडी में तीन दिवसीय कृषि प्रदर्शनी एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह किसान मेला व कृषि प्रदर्शनी कार्यक्रम 29 से 31 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत व पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. संजीव बालियान के द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से जोडना है और किसानों को जागरूक करना है। धर्मवीर बालियान ने बताया कि जाट महासभा इस कार्यक्रम में पूर्ण रूप से सहयोग कर रही है। कार्यक्रम में सात राज्य के किसान प्रतिभाग करेंगे। किसानों को सम्मानित भी किया जा...