संतकबीरनगर, अगस्त 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में हल्की सी बारिश नवीन सब्जी मंडी के लिए किसी नरक से कम नहीं होती है। नालियां बजबजा रही हैं। जल निकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है। नालियां भठी हुई होने की वजह से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। नालियों से उठती दुर्गंध खरीदारी करने के लिए आने जाने वाले लोगों को परेशान करती है। मंडी परिसर की व्यवस्थित सफाई न होने का खामियाजा यहां के कारोबारियों को भी भुगतना पड़ रहा है। नवीन सब्जी मंडी में प्रतिदिन पांच हजार से अधिक व्यक्ति कारोबार के लिए आते हैं या फिर समानों की खरीदारी के लिए आते हैं। यहां पर जिले के सभी ग्रामीण बाजारों के कारोबारी सब्जी खरीद कर लेकर जाते हैं और अपने बाजारों में बेचते हैं। यही कारण है कि यहां से कनेक्टविटी गांव से लेकर शहर तक बनी रहती है...