शामली, नवम्बर 19 -- शामली। नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल ने बुधवार को नवीन मंडी स्थित नगर पालिका द्वारा संचालित अस्थायी गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में मौजूद व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और कई आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए। चेयरमैन ने पाया कि गौवंश के खाने के लिए बनी खोरें पुरानी हो चुकी हैं तथा पानी पीने की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस पर उन्होंने नई और बेहतर खोर बनवाने के आदेश दिए, ताकि गोवंश को स्वच्छ पानी और उचित आहार उपलब्ध कराया जा सके। गौशाला में गोवंश की संख्या अधिक होने के बावजूद शेडों की कमी सामने आई। इस समस्या के समाधान के लिए अध्यक्ष ने दो नए शेड बनवाने के निर्देश दिए। जिनमें लगभग 40 गौवंश रखे जा सकेंगे। निर्माण विभाग के जूनियर अभियंता श्रीकांत राणा ने बताया कि इन कार्यों पर लगभग 20 स...