मैनपुरी, मार्च 4 -- सिंधिया तिराहा से लेकर ज्योति तिराहा तक नवीन मंडी के निकट किए गए अतिक्रमण पर मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई। एसडीएम सदर और सीओ सिटी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल कार्रवाई करने के लिए पहुंचा। फुटपाथ घेरकर रखे गए सामान को हटवाया गया। सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे लोगों को भी झुग्गी झोपड़ी हटाने की चेतावनी दी गई। एसडीएम ने लोगों को चेताया और अतिक्रमण न हटाने पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान बाहरी क्षेत्र में शुरू किया गया है। कुछ दिनों में अभियान शहर के अंदर भी चलेगा। मंगलवार को एसडीएम सदर ज्योति तिराहा पर सीओ सिटी संतोष कुमार, कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह और भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। यहां से सड़क के किनारों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू करवाई गई। नवीन मंडी के ...