कन्नौज, नवम्बर 14 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के पश्चिमी बाईपास पर स्थित नवीन मंडी में सड़क पर टूटी-फूटी पुलिया किसानों और व्यापारियों के लिए रोजमर्रा की मुसीबत बन चुकी है। यहां आए दिन फसल लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली और माल से भरे ट्रक इस पुलिया में फंस जाते हैं, जिससे समय की बर्बादी के साथ ही वाहनों को नुकसान भी पहुंच रहा है। गल्ला आलू व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी पंकज प्रसाद दुबे ने बताया कि आढ़ती राजू ठाकुर की दुकान के ठीक सामने यह पुलिया जर्जर हालत में है। किसान अपनी मेहनत की फसल मंडी तक पहुंचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जबकि व्यापारी भी माल लदे ट्रकों के साथ जद्दोजहद कर रहे हैं। पंकज दुबे ने प्रभारी मंडी सचिव से तत्काल इस पुलिया का पुनर्निर्माण कराने की मांग की है। उनका कहना है कि इससे न केवल आने-जाने में आसानी होगी, बल्कि व्यापारिक गतिविध...