बांका, सितम्बर 1 -- बौंसी(बांका), निज संवाददाता। बौंसी के युवा स्वर्ण व्यवसायी नवीन भुवानिया की हत्या के विरोध में रविवार को बौसी के व्यवसायी संघ एवं अन्य संगठनों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया। जाम के समर्थन में व्यवसाईयों ने महावीर मंदिर के समीप सड़क पर बैठ गए और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इस दौरान सड़क के दोनों वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। वही हत्या के विरोध में बौसी बाजार के व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकाने स्वतः बंद कर दी। व्यवसाई नवीन भुवानिया के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वहीं जाम की खबर सुनते ही बौसी पुलिस की अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अर्चना कुमारी, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सहित अन्य पहुंचे। और लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी होगी। इसके बाद जाम समर्थक माने और सड़क जाम को ह...