शाहजहांपुर, फरवरी 1 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत प्रदेश में संचालित उपघटक पर ड्रॉप मोर क्राप - माइकोइरीगेशन (पीडीएमसी) के अन्तर्गत 31 जनवरी को दोपहर 2 बजे भावलखेड़ा के रौरा के जगतबन्धु रघुवंशी के गेहूं प्रक्षेत्र में स्थापित मिनी स्प्रिंकलर का डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशित किया कि उक्त योजना से जनपद के अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित किया जाए। जिससे भूगर्भ जल संसाधन का दोहन कम हो, कृषकों की आय में वृद्धि हो। डीएम ने नागरपाल भावलखेड़ा के कृषक संजय अग्निहोत्री के कृषि प्रक्षेत्र में स्थित अमरूद की विभिन्न प्रजातियों वीएनआर बिही, रेड डायमण्ड एवं ताईवान पिंक से आच्छादित बाग एवं स्थापित ड्रिप सिंचाई पद्धति का भी निरीक्षण किया। डीएम बोले ...