गंगापार, जनवरी 16 -- विकासखंड मेजा का नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा कला पिछले तीन वर्षों से डाक्टर विहीन चल रहा है। जिसके चलते क्षेत्र से जुड़े कोटर, रेंगा, सुजनी, पालपट्टी, चंद्रोदया, हरवारी, पिपरहटा, बड्डिहा, माझियारी, सहित करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। इस स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े बबलू तिवारी, राजेंद्र प्रसाद, ओंकार नाथ, विष्णु तिवारी, अरुण कुमार, कृष्ण कुमार, अभिषेक कुमार, पीयूष तिवारी, सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि, क्षेत्र का यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मात्र शोपीस बनकर रह गया है इसमें न तो डॉक्टर बैठते हैं और न हीं कोई अन्य स्वास्थ्य कर्मी। जिसके चलते लोग इलाज करवाने के लिए यहां पहुंचने तो जरूर हैं पर कोई मिलता नहीं। मजबूरी में वह वापस घर लौट आते हैं और किसी झोला छाप की शरण में अपना इलाज कर...