जमुई, दिसम्बर 3 -- बरहट, निज संवाददाता प्रखंड के नुमर पंचायत के कोल्हुआ केवाल वार्ड संख्या 2 स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय मकतब केवाल में मध्यान भोजन में गंदे व कचरा तेल से सब्जी बनाए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी मिली कि बच्चों को परोसे जा रहे भोजन में गंदा तेल इस्तेमाल किया जा रहा है करीब आधा दर्जन ग्रामीण स्कूल पहुँच गए और प्रधान शिक्षक से सवाल करते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में मेनू के अनुरूप बच्चों के लिए भोजन तैयार नहीं किया जाता। कई बार इसकी शिकायत स्कूल के शिक्षकों से की गई। लेकिन स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हुआ। लोगों ने आरोप लगाया कि बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा ...