कौशाम्बी, दिसम्बर 1 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद विकास खंड कड़ा के सैनी ग्राम पंचायत में नवीन परती भूमि पर अवैध कब्ज़े का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को ग्राम प्रधान कमला देवी ने डीएम को शिकायती पत्र देकर नवीन परती की जमीन पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। दिए गए शिकायती पत्र में ग्राम प्रधान का आरोप है कि ग्राम सभा की कीमती नवीन परती भूमि को एक भूमाफिया द्वारा फर्जी तरीके से अपने नाम दर्ज करा लिया गया है। इससे ग्राम पंचायत की संपत्ति को भारी नुकसान हो रहा है। प्रधान ने बताया कि विवादित जमीन पर एक व्यक्ति द्वारा मकान निर्माण कराया जा रहा है। यह निर्माण स्थानीय लेखपाल की मिलीभगत से हो रहा है। प्रधान ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बाद भी राजस्व विभाग की ओर से कोई कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है। परती भूमि ग्राम सभा की सामूहिक संपत्...