देवरिया, जून 28 -- तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। नवीन परती की भूमि पर कब्जा करने गए पट्टाधारकों को ग्रामीणों ने शुक्रवार को खदेड़ दिया। ग्रामीणों का कहना था कि इस भूमि पर कई देवी- देवताओं को मंदिर है, यह सार्वजनिक उपयोग की भूमि है। इस पर किसी भी पट्टाधारक का अधिकार नहीं है। वहीं पूर्व ग्राम प्रधान का आरोप है कि पट्टे के प्रस्ताव पर उनका कहीं भी हस्ताक्षर नहीं है। क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर में एक नवीन परती की भूमि है। 01 सितंबर 2019 को गांव के कुछ लोगों ने इस जमीन पर पट्टा करा लिया है। तत्कालीन ग्राम प्रधान उमरावती देवी के पति सरल यादव ने जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को पत्र देकर कहा है कि पट्टे के प्रस्ताव पर ग्राम प्रधान का कहीं हस्ताक्षर नहीं है, न ही उनको इसकी कोई जानकारी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कथित पट्टाधारकों ने लेखपाल से मिली भगत क...