महाराजगंज, फरवरी 12 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा कस्बे के सिद्धार्थ नगर में स्थित जलकल टंकी के पास की भूमि को लेकर गौशाला समिति एवं नगर पालिका प्रशासन के बीच चल रही खींचतान एक बार फिर गरमा गई है। नगर पालिका प्रशासन सरकारी अभिलेखों में नवीन परती बता रही हैं, जबकि उक्त भूमि को गौशाला समिति के लोग अपना बता रहे हैं। इसको लेकर मंगलवार को एसडीम नवीन प्रसाद राजस्व कर्मियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस मामले को लेकर पिछले काफी दिनों से दोनों पक्षों में तनातनी चल रही है। नगर पालिका प्रशासन अपनी भूमि बताकर कुछ माह पूर्व उक्त भूमि पर निर्माण कार्य करने जा रहा था। इसको लेकर गौशाला समिति के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया था। मामला तहसील प्रशासन के पास पहुंचने के बाद रोक दिया गया था। हालांकि इस दौरान फिर एक बार गौशाला एवं नगर पालिका प्रशासन के ...