महाराजगंज, मई 29 -- कोल्हुई, हिन्दुस्तान संवाद। सीमावर्ती क्षेत्रों में सार्वजनिक जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन की सख्ती बनी हुई है। इसका असर बुधवार को तब दिखा जब कोल्हुई के मैनरहवा टोला रसूलपुर में नवीन परती की 18 एयर जमीन पर बनी मस्जिद को लोगों ने खुद गिराना शुरू कर दिया। देर शाम तक मस्जिद को गिराने का सिलसिला जारी था। मैनहवा के टोला रसूलपुर में नवीन परती की 18 एयर जमीन पर मस्जिद बनाई गई थी। लेखपाल ने मामले का संज्ञान लेकर पैमाइश की। पैमाइश में जानकारी हुई कि जिस जमीन पर मस्जिद बनी है वह सरकारी अभिलेख में नवीन परती के रूप में दर्ज है। जांच-पड़ताल के बाद फरेंदा तहसील प्रशासन ने नोटिस जारी कर जबाब मांगा। नोटित तामील होने के बाद गांव वालों ने खुद मस्जिद को गिरा कर कब्जा मुक्त करने की पहल शुरू कर दी। इससे पहले अब तक क्षेत्र दो मदरसे प...