कन्नौज, मई 25 -- छिबरामऊ, संवाददाता। बाह्य न्यायालय छिबरामऊ में नवीन न्यायालय भवन एवं मीटिंग हॉल का प्रशासनिक न्यायमूर्ति अनीस कुमार गुप्ता ने फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने माल्यार्पण कर और प्रतीक चिन्ह भेंटकर उन्हें सम्मानित किया। प्रशासनिक न्यायमूर्ति कन्नौज न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद अनीस कुमार गुप्ता को बाह्य न्यायालय परिसर पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह व महासचिव ललितप्रताप सिंह समेत अन्य अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद नवीन न्यायालय भवन एवं मीटिंग हॉल का फीता काटकर उसका लोकार्पण किया। उन्होंने नवीन न्यायालय भवन और मीटिंग हॉल का निरीक्षण किया। बाह्य न्यायालय परिसर में प्रशासनिक न्यायमूर्ति अनीस कुमार गुप्ता के साथ जनपद न्यायाधीश...