गढ़वा, अप्रैल 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि।शहर के नाहर चौक पिपरा खुर्द निवासी संतोष तिवारी और किरण देवी के पुत्र नवीन कुमार तिवारी ने पत्रकारिता में पीएचडी की उपलब्धि हासिल की है। शुरू से ही मेधावी रहे नवीन जिले में पत्रकारिता में पीएचडी करने वाले पहले युवक हैं। वह मूल रूप से पलामू जिलांतर्गत के चैनपुर प्रखंड के नेनुआं गांव के रहने वाले हैं। नवीन की प्रारंभिक शिक्षा उनके गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुई है। ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल से नवीन ने मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की। स्थानीय एसएसजेएस नामधारी कॉलेज से इंटरमीडिएट और स्नातक करने के उपरांत नालांदा खुला विश्वविद्यालय, पटना से पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातकोत्तर किया। वर्ष 2023 में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने जनजातीय समुदाय के सामाजिक-सांस्कृतिक बदलाव में नव...