मुरादाबाद, जुलाई 6 -- नवीन नगर में नाला चोक होने से बिना बरसात जलभराव के हालात बने हुए हैं। स्थानीय दुकानदारों के अलावा खरीदारों को परेशानियों से जूझने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। दुकानदार नितिन अरोड़ा, राकेश कुमार, गुरदीप सिंह, प्रदीप कुमार का कहना है कि जलभराव की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। दुकानों के आगे जलभराव होने से ग्राहक नहीं नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे कारोबार चौपट होने लगा है। क्षेत्रीय पार्षद पंकज शर्मा व ठेकेदार से भी शिकायत की, लेकिन निराकरण नहीं हो पाया। वहीं, पार्षद पंकज शर्मा का कहना है कि निगम द्वारा मानसरोवर के पास नाला का निर्माण कराया जा रहा है। इस कारण पानी रोक दिया गया है। पंप के जरिए पानी को दूसरी तरफ नाली में डलवाने के लिए ठेकेदार से बात की, लेकिन वह लोगों की समस्याओं को नजरंदाज कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...