गंगापार, अप्रैल 10 -- बाबूगंज, हिन्दुस्तान संवाद। किसानों की आय दोगुनी करने की प्रतिबद्धता को धरातल पर उतारने के प्रति इफ़को कृतसंकल्प है। इफको के प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी के निर्देश पर इफको फूलपुर इकाई के अधिकारी क्षेत्रीय गांवों में जाकर नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के प्रयोग की विधि एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में बता रहे है। इसी के तहत इफको के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक संजय कुदेशिया ने बुधवार को बेलहा बांध गांव में आयोजित चौपाल में किसानों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसान प्रशिक्षण के बाद नई तकनीकी के साथ नैनो यूरिया, डीएपी का प्रयोग करें, तो कम लगत में उत्पादन बढ़ना तय है। उन्होंने आश्वासन दिया आप खेती की नई तकनीकी अपनाए इफको सहयोग करने के लिए तैयार है। इसके अतिरिक्त किसानों की समस्याओं को सुनते हुए कई भ्रांतियों को ...