मिर्जापुर, अक्टूबर 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत जिले के प्रत्येक ब्लॉक् से 36 प्रगतिशील कृषकों को एक सप्ताह के लिए अन्य राज्यों में स्थित कृषि अनुसंधान केंद्रों से नवीनतम कृषि प्रौद्योगिकी तकनीक के प्रयोग के लिए भेजा गया। अपर जिला कृषि अधिकारी कुंवर सतेन्द्र सिंह ने विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किए। सभी किसानों को गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखण्ड रवाना किया गया। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित अखित भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में कृषक भाग लेगें और अधिक आय प्राप्त करने के लिए नवीनतम कृषि तकनीक/उन्नतशील बीज/कृषि यंत्रों/मत्स्य पालन/शाक-भाजी, फलों, वानिकी, सुगन्धीय एवं औषधीय पौधों की खेती के संबंध...