उरई, अक्टूबर 14 -- कोंच। 15 मई को दिनदहाड़े नगर में नकाबपोश बदमाशों द्वारा नवीन ज्वैलर्स डकैती कांड का सातवां आरोपी बेनकाब हो गया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को पांच माह बाद गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पटेल नगर मुख्य बाजार में स्थित सोने चांदी के आभूषण के व्यापारी नवीन ज्वेलर्स की दुकान पर 15 मई को आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने संजीव उर्फ बॉबी सोनी को दुकान में तमंचा लगाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पुलिस ने घटना के छह आरोपितो को जेल भेजा था अंतिम आरोपित लकी अग्रवाल (सराफ) निवासी सुभाष नगर को घटना में षड्यंत्र रचने के आरोप में प्रभारी निरीक्षक अजित सिंह एसएसआई विमलेश कुमार ने उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। सीओ परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि उक्त आरोपित घटना में प्रकाश में आया है डकैती की घटना का आखिरी आरोपित है ...