कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर देहात, संवाददाता। नवीन चारा नीति के तहत गोआश्रय केन्द्रों के पशुओं को हरा चारा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। शासन की तरफ प्रत्येक तहसीलों में नेपियर सीड बनाने का निर्देश दिया गया। सीवीओ डा. सुबोध कुमार ने बताया कि इसकी स्थापना करने वाले किसानों को नेपियर की जड़े नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही प्रति हेक्टेयर अनुदान भी दिया जाएगा। पशुओं को स्वस्थ्य रखने और पर्याप्त मात्रा में हरा चारा उपलब्ध कराने के लिए चारा नीति में बदलाव किया गया है। नवीन चारा नीति लागू होने के बाद जनपद की 6 तहसीलों में सीड बैंक बनाया जाएगा। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत छ: तहसीलों से 15 लोगों का चयन किया जाना है। इन लाभार्थियों के चयन के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। समिति में सीडीओ अध्यक्ष एवं म...