मेरठ, मई 13 -- संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर व्यावसायिक कॉम्पलेक्स को ध्वस्त करने की तैयारियों में जुटे आवास विकास की कार्रवाई को लेकर बयान दिया है। इसमें कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ध्वस्तीकरण करने आने वालों को वह रोक तो नहीं सकते और व्यापारियो को बचा नहीं सकते। यदि ध्वस्तीकरण होता है तो हम बाजार बंदी कर एक साथ विरोध दर्ज कराएं और एकजुटता दिखाएं। 22 व्यापारियों के दुख में शामिल हों। उनके बयान पर कुछ व्यापारी आपत्ति जता रहे हैं। उनका कहना है कि व्यापारी नेता की यह अभिव्यक्ति निराशाजनक है। संघर्ष के प्रति समूचे व्यापारी समुदाय की साझी प्रतिबद्धता को कमजोर करती है। व्यापारियों का आंदोलन अधिकारों और रोजी-रोटी की रक्षा के लिए एकजुटता का प्रतीक है। नेतृत्व का दायित्व है कि वह संयम, विवेक पर जोर द...