सीतामढ़ी, जनवरी 22 -- सीतामढ़ी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रुप में नितिन नबीन की नियुक्ति से जिले में खुशी का माहौल है। बुधवार को पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करते हुए उत्सव मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी और नितिन नबीन को इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी। जिला मंत्री सुभाष केसरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री चुनचुन सिंह, संदीप राय और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे। जिला प्रभारी संजीव पांडे, जिला उपाध्यक्ष प्रो. अनीता सिंह, जिला मंत्री प्रिंस तिवारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव कुमार,मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता रमण कुमार श्रीवास्तव सहित कई अन्य नेताओं ने इस अवसर पर नितिन नबीन को बधाई दी। पार्टी नेताओ...