मैनपुरी, जून 30 -- कस्बा में बारिश होने के बाद नवीन उप मंडी और थाने के निकट से हरचंदपुर जाने वाला मार्ग बदहाल हो गया है। मार्ग पर गड्ढे होने के कारण इसमें बारिश का पानी भर गया और वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होने लगी है। फसल लेकर मंडी आने वाले किसान भी फसलों को नहीं ला रहे हैं। आढ़तियों को भी मंडी से बाहर फसल ले जाने में परेशानी हो रही है। लोगों ने मार्ग निर्माण की मांग डीएम से की है। आढ़ती संघ के अध्यक्ष होशियार यादव, ओमवीर यादव, जगदीश यादव, विनय प्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, संजीव यादव, मुकेश प्रताप, श्याम बिहारी भदौरिया, अजय चौहान, आलोक चौहान, आशीष चौहान आदि ने बताया कि वह मंडी के रजिस्टर्ड आढ़ती हैं। तहसील के सामने से एक मार्ग मंडी तक आता है। इसी मार्ग पर कई घर बने हैं और मिनी स्टेडियम भी है। पिछले कई साल से यह मार्ग जर्जर पड़ा है। म...