रामगढ़, सितम्बर 19 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। दक्षिण झारखंड संभाग, भाग-रांची, अंचल-रामगढ़ के अंतर्गत आयोजित 10 दिवसीय नवीन आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन शुक्रवार को विकास नगर में संपन्न हुआ। समापन सत्र का उद्घाटन समाजसेवी गोविन्द मेवाड़ और उनकी धर्मपत्नी रेनु मेवाड़ ने भारत माता के चित्र पर दीप जलाकर किया। इस अवसर पर संभाग प्रशिक्षण प्रमुख अर्जुन सिंह ने प्रशिक्षण वर्ग की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए 10 दिवसीय गतिविधियों और उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। मुख्य अतिथि गोविन्द मेवाड़ और रेणू मेवाड़ ने एकल अभियान की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान का उद्देश्य गांव-गांव तक शिक्षा और संस्कार पहुँचाना है। इसके माध्यम से न केवल ग्रामीण अंचलों के बच्चे शिक्षित और संस्कारित हो रहे हैं बल्कि सनातन धर्म की रक्षा और...