बुलंदशहर, अप्रैल 17 -- करोड़ों का राजस्व देने वाली नवीन अनाज मंडी में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है। करीब एक दर्जन हैंडपंप खराब पड़े हैं। आधा दर्जन से अधिक टंकियां और नल टूटे हुए हैं। दूरदराज से आने वाले किसान गर्मी में पानी के लिए भटक रहे हैं। शौचालयों में गंदगी पसरी है। नियमित सफाई न होने से सड़कों के किनारे जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। गेहूं की आवक बढ़ने से हजारों किसानों को अव्यवस्थाओं के चलते परेशान होना पड़ रहा है। नवीन अनाज मंडी में गेहूं की आवक प्रतिदिन हजारों क्विंटल तक होने लगी है। एक अनुमान के मुताबिक अपनी उपज लेकर सैकड़ों किसान रोजाना मंडी पहुंच रहे हैं। मंडी समिति द्वारा नवीन अनाज मंडी परिसर में किसानों व व्यापारियों के लिए कराई गई व्यवस्थाएं नाकाफी हैं। मंडी के गेट के अन्दर बनी प्याऊ पर टंकी तो रखी है, नल भी लगे हैं, लेकिन इस...