सीतापुर, मार्च 6 -- सीतापुर, संवाददाता। प्रमुख सचिव, राजस्व, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग और जिले के नोडल अधिकारी पी गुरूप्रसाद की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। नोडल अधिकारी ने एनआईसी में नवीनीकृत वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन भी किया। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिये कि आयुष्मान भारत योजना के संबंध में प्राप्त शिकायतों की गहनतापूर्वक जांच करायी जाये तथा समस्त भुगतान समय से सुनिश्चित कराये जायें। 100 दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप क्षय रोगियों को चिन्हित कर उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश भी नोडल अधिकारी ने दिये। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी चिकित्सालयों में समस्त प्रकार की दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित ...