बाराबंकी, दिसम्बर 14 -- रामनगर। क्षेत्र की कई सड़कें चलने लायक नहीं हैं। कहीं पूरी तरह सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है तो कहीं सड़क पूरी तरह उखड़ चुकी है। कुछ यही हाल पिपरी महार की सड़क की है, जिसकी बीते पांच सालों से नवीनीकरण नहीं हुई है। पूरी सड़क उखड़ गई है। अब इस उखड़ी सड़क पर पैच बनवाकर काम चलाने की कोशिश की जा रही है। मगर जब पूरी सड़क ही ऊबड़ खाबड़ है, तो पैच भी कारगर नहीं हो रहे और सुगम यातायात में बाधा बनी है। महादेवा से सूरतगंज मार्ग पर अमरसिंह पुरवा से पहले उत्तर पिपरी महार डामर रोड गया है, जिसकी दूरी एक किमी से अधिक है। यह ग्रामीण सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है। आने जाने वाले जैसे तैसे उधर से गुजरते हैं। दोपहिया वाहन सवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड तीन के जिम्मे इसकी देख रेख है, लेकिन वह भी पांच साल ...