सिद्धार्थ, नवम्बर 6 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। जनपद में पंजीकृत 110454 श्रमिकों में से 32173 श्रमिक पिछले चार वर्षों से अपना नवीनीकरण शुल्क जमा नहीं कर रहे हैं। शासन के निर्देशानुसार 15 नवंबर तक नवीनीकरण शुल्क न जमा करने वाले श्रमिकों का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। इसके बाद विभाग से मिलने वाली योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल सकेगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी उज्जवल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि श्रमिकों का नवीनीकरण अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसके अभाव में श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं यथा मातृत्व, मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, कन्या विवाह अनुदान योजना, संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, अटल आवासीय विद्यालय योजना व महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। जनपद के स...