एटा, नवम्बर 11 -- निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद कोचिंग सेंटर का नवीनीकरण न कराने पर 30 का पंजीकरण निरस्त हो गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत ने इन कोचिंग सेंटर संचालकों को नोटिस जारी किए हैं। नोटिस में कोचिंग संचालकों को जल्द से जल्द नवीनीकरण कराने को निर्देशित किया है। अन्यथा की स्थिति में बिना पंजीकरण कोचिंग संचालित होते पाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीआईओएस ने बताया कि जनपद में पंजीकृत 30 कोचिंग सेंटर का नवीनीकरण न कराने पर पंजीकरण निरस्त हो गया। इन कोचिंग सेंटर संचालकों को नोटिस दिया गया है। नोटिस में इनको जल्द से जल्द पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। पंजीकरण न कराने की स्थिति में कोचिंग सेंटर संचालित होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 30 कोचिंग सेंटर संचालकों को 18 अक्तूबर से 6 नवंबर तक नोटिस जारी किए गए ...