रिषिकेष, अगस्त 28 -- एम्स ऋषिकेश में गुरुवार को इंडियन एसोसिएशन ऑफ मेडिकल माइक्रोबायोलॉजिस्ट्स की ओर से पीजी असेंबली आयोजित की गई, जिसमें आधुनिक माइक्रोबायोलॉजी के विकास पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में सूक्ष्म जीव विज्ञान में एमडी कर रहे द्वितीय और तृतीय वर्ष के स्नातकोत्तर छात्र शामिल हुए। इसका वर्चुअल उद्घाटन संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने किया। उन्होंने नवीनतम तकनीकों से अपडेट रहने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने माइक्रोबायोलॉजी विभाग के संकाय सदस्यों से कहा कि वह ऐसे कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिनिधियों के साथ सक्रिय रूप से संवाद करें। उन्हें माइक्रोबायोलॉजी की अगली पीढ़ी तैयार करने के लिए भी प्रोत्साहित करें। कार्यक्रम को डीन एकडेमिक प्रो. जया चतुर्वेदी और डीन रिसर्च प्रो. शैलेन्द्र हाण्डू ने भी संबोधित...