विकासनगर, अगस्त 12 -- वीर शहीद केसरी चंद डाकपत्थर महाविद्यालय के 15 छात्राओं ने दून यूनिवर्सिटी में इंफोसिस और उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित प्रशिक्षण कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्राएं नवीनतम तकनीकी ज्ञान से रूबरू हुए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन माय इंफोसिस के अधिकारी वायु त्रिपाठी ने किया। उन्होंने छात्राओं को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और सर्टिफिकेट प्राप्त करने की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के सर्टिफिकेट से छात्राओं को डिग्री में अतिरिक्त अंक प्राप्त होंगे और आने वाले समय में विभिन्न जॉब के अवसर प्राप्त होंगे। वाणिज्य विभाग प्रभारी व करियर काउंसलिंग सेल संयोजक डॉ. पूजा राठौर ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से छात्राओं ने नवीनतम तकनीकों और कौशलों का ज्ञान प्राप्त किया और अपने भविष्य को उज्ज्...