औरंगाबाद, दिसम्बर 19 -- नवीनगर के रेफरल अस्पताल में गुरुवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन बीडीओ अरुण कुमार सिंह और सीओ निकहत प्रवीण ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। रक्तदान शिविर में आयुष कुमार, कमलेश कुमार, रवि, राहुल वर्मा, संतोष कुमार सिंह, रवि अग्रवाल, अमित कुमार, भूपेंद्र कुमार, अमित चंद्रा, आनंद कुमार और ओमप्रकाश जयसवाल समेत दर्जनों लोगों ने भाग लेकर रक्तदान किया। रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार और डॉ. राजेश कुमार के देखरेख में शिविर का संचालन किया गया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...