औरंगाबाद, जून 9 -- औरंगाबाद। नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने, यातायात व्यवस्था सुधारने और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। नगर पंचायत प्रशासन ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर हाई रेजोल्यूशन नाइट विजन कैमरे स्थापित करने की योजना बनाई है। करीब 60 स्थानों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जिनमें बस स्टैंड, न्यू एरिया, मंगल बाजार, शनिचर बाजार, थाना मोड़, जनकपुर पोखरा, कॉलेज मोड़ और बसन बिगहा मोड़ जैसे व्यस्त इलाके शामिल हैं। सभी कैमरों की रिकॉर्डिंग नगर पंचायत कार्यालय में संग्रहित होगी और पुलिस इसका उपयोग अपराधियों पर नकेल कसने के लिए करेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि कई स्थानों पर कैमरे लगाए जा चुके हैं। इनके जरिए सड़क जाम, वाहन चोरी, अतिक्रमण और अन...