औरंगाबाद, मई 25 -- नवीनगर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम में शनिवार को शिक्षा और खेल विभाग के तत्वावधान में मशाल के तहत संकुल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें राजकीय बालिका उच्च विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, फुटबॉल, दौड़, खो-खो और लंबी कूद जैसे खेल शामिल थे। विजेताओं को बीईओ राज नारायण राय ने पुरस्कृत किया। दौड़ में ओम प्रकाश कुमार, लंबी कूद में मुस्कान कुमारी और छोटी कुमारी, सौ मीटर की दौड़ में रेणु कुमारी प्रथम और सौम्या कुमारी द्वितीय, तीन सौ मीटर की दौड़ में खुशी कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में नवीनगर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय, संकुल समन्वयक उमाकांत सिंह, शिक्षक शशि भूषण कश्यप, इंदल सिंह, राकेश कुमार, चंद्रशेखर पासवान और शिक...