औरंगाबाद, मई 26 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान टीम। नवीनगर में सोमवार को शिक्षाविद् स्व. तारणी प्रसाद की 19वीं पुण्यतिथि मनाई गई। उनके पुत्र और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा उर्फ मुन्ना ने इस समारोह का आयोजन किया। स्व. तारणी प्रसाद ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा का दीप जलाकर समाज में जागरूकता फैलाई थी। समारोह में उपस्थित लोगों ने उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। वक्ताओं ने तारणी बाबू को एक प्रेरणादायी शिक्षाविद् बताते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा के माध्यम से ग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा के करीबी थे। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आरओ प्लांट स्थापित कराया। इस मौके पर श्रीकांत तिवारी, शनि वर्मा, अरविंद पांडेय, रीता सिन्हा, संजीव कुम...