औरंगाबाद, मई 28 -- औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मंगलवार को लोजपा रामविलास के दाउदनगर प्रभारी सह जिला सचिव धीरज कुमार सिंह उर्फ बिट्टू के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण बिजली पावर सबस्टेशन पहुंचे। यहां उन्होंने एसडीओ एवं जेई से मुलाकात की। ग्रामीण रामकिशोर सिंह, नीतेश सिंह, नवनीत सिंह, चुन्नू सिंह, ओम प्रकाश सिंह, छोटू सिंह, सरोज सिंह, मंटू कुमार ने बताया कि नवीनगर में बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब है। हल्की बारिश एवं तेज हवा चलने पर एक से दो दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। पिछले कई दिनों से नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं मिल रही है। नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं मिलने से लोग बेहद परेशान हैं। लोजपा नेता ने एसडीओ एवं जेई के समक्ष ग्रामीणों की समस्या को विस्तार से रखते हुए उनसे ...