औरंगाबाद, मई 28 -- नवीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बारुण मुख्य मार्ग पर भूसौली गांव के समीप दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई, जिसमे तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में घायल सिमरी जैतिया गांव निवासी गोलू कुमार (25 वर्ष) की इलाज के दौरान सदर अस्पताल, औरंगाबाद में मौत हो गई। अन्य दो घायल रतन कर्मा गांव निवासी रिशु कुमार (18 वर्ष) और अंशु कुमार (20 वर्ष) का इलाज जारी है। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना नवीनगर पुलिस को दी। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को नवीनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति के कारण तीनों को सदर अस्पताल, औरंगाबाद रेफर किया गया। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त कर लिया है। मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना को ले...