औरंगाबाद, जुलाई 9 -- बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भूसंपदा अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम औरंगाबाद पहुंची थी। इस टीम में हाईकोर्ट के अधिवक्ता संजय कुमार, बैजनाथ शर्मा और भल्लू कुमार शामिल थे। दानी बिगहा सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जितेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का निर्देश है कि बिहार के सभी जिलों और प्रखंडों में यह सर्वे किया जाए कि कांग्रेस के नाम पर कितनी जमीन उपलब्ध है। औरंगाबाद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि जिले और प्रखंडों में कांग्रेस के नाम पर कोई जमीन नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्वेच्छा से कांग्रेस कार्यालय के लिए जमीन दान करने की अपील की। इसी दौरान नवीनगर विधानसभा के कांग्रेस नेता विजय शंकर पांडे ने ऑल इंडिया कांग्रेस क...