औरंगाबाद, जनवरी 28 -- औरंगाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। नवीनगर नगर पंचायत के भवानोखाप में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा की बैठक प्रखंड अध्यक्ष पप्पू पांडेय की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल मौजूद थे। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को एनडीए के कार्यकर्ता को सफल बनाना है। कहा कि इस सम्मेलन में सभी घटक दलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। आपसी समन्वय के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। बैठक में नीतीश कुमार, संजीव कुमार उर्फ महात्मा, दीनबंधु धर्मराज, अभिषेक सिंह, उदय गुप्ता, गोपाल ठाकुर, छोटन पांडेय आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...