औरंगाबाद, दिसम्बर 4 -- नवीनगर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक और मेडिकल स्टोर पर बड़ी कार्रवाई की। डीएम श्रीकांत शास्त्री और सिविल सर्जन के निर्देश पर बीडीओ अरुण कुमार सिंह, रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार और थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। टीम ने नवीनगर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 4 में जनकपुर पोखरा से शनिचर बाजार जाने वाली सड़क के पास संचालित दो क्लीनिक और दो मेडिकल दुकानों को सील कर दिया। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के अवैध क्लीनिक और मेडिकल संचालकों में हड़कंप मच गया। कई संचालक दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय कुमार ने बताया कि छापेमारी में वसीम क्लीनिक, अय...