औरंगाबाद, अगस्त 6 -- नवीनगर, संवाद सूत्र। नवीनगर प्रखंड क्षेत्र में बिना लाइसेंस आरा मशीनों का संचालन हो रहा है जिससे सरकार को लाखों रुपये का राजस्व नुकसान हो रहा है। इन मशीनों पर प्रतिबंधित पेड़ों जैसे आम, शीशम, सागौन, तुन और सिंबल की लकड़ी का कटान भी हो रहा है। वन विभाग की निष्क्रियता के कारण यह गैरकानूनी गतिविधि बेरोकटोक जारी है। टंडवा, बेला, गजना, रामनगर, इंटवा, माली, बरियावां और नवीनगर जैसे क्षेत्रों में दर्जन भर से अधिक मशीनें खुलेआम चल रही हैं। संचालक बड़े-बड़े बोर्ड लगाकर इनका प्रचार भी कर रहे हैं। स्थानीय वनों से सुबह के समय ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए लकड़ी लाकर इनका कटान किया जाता है। वन विभाग को कई बार शिकायतें मिलीं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...