औरंगाबाद, जनवरी 28 -- औरंगाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। नवीनगर थाना के समीप गायत्री मंदिर परिसर में मंगलवार को नवीनगर अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की बैठक संतन सिंह की अध्यक्षता में हुई। संचालन शिक्षक शंकर प्रसाद ने किया। वक्ताओं ने कहा कि फरवरी में नवीनगर को अनुमंडल बनाने से संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री व डीएम को सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि अनुमंडल बनने के मानकों को नवीनगर पूरा करता है। सदस्यों ने निर्णय लिया कि अगर सरकार नवीनगर को अनुमंडल बनाने पर विचार नहीं करती है तो अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति जिला से लेकर प्रदेश तक धरना-प्रदर्शन करेगी। बैठक में श्याम बिहारी सिंह, दिवाकर चंद्रवंशी, विश्वनाथ सिंह, शंकर ठाकुर, सुजीत कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, जिला पार्षद हरिराम, अवधेश प्रसाद सिंह, डब्लू तिवारी, अरविंद पासवान, राहुल कुमार सिंह, ब...